कथा आयोजक को हैं किसी बड़े हादसे का इंतजार, श्रद्धालुओं के जाने वालें रास्ते की दीवार व पिलर गिरने को तैयार
कथा आयोजक को हैं किसी बड़े हादसे का इंतजार, श्रद्धालुओं के जाने वालें रास्ते की दीवार व पिलर गिरने को तैयार
हापुड़ (अमित मुन्ना/ रिशु सिंह)।
हापुड़ में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आ रही भारी श्रद्धालुओं की भीड़ के आवागमन वालें रास्ते पर टूटा पिलर व निर्माणाधीन दीवार गिरने को तैयार है, परन्तु आयोजकों ने चुप्पी साध रखी हैं, जिससे एक बड़े हादसे की आंशका है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ पर एक कालेज के निकट करोड़ों रुपए खर्च करके एक खेत में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा करवाई जा रही हैं, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं।
आयोजकों द्वारा कथा स्थल तक पहुंचने के लिए तीन रास्ते बनाए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा एक रास्ते का श्रद्धालु प्रयोग कर रहे हैं। इस रास्ते पर अधूरे पिलर पर काफी लंबी निर्माणाधीन दीवार बनी हुई है। मिट्टी खिसकने के कारण दीवार कभी भी गिर सकती है,जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की सम्भावना बनी हुई है।