कंपकपाटी ठंड के चलते नहाने के लिए हीटर पर पानी गर्म कर रहा व्यक्ति झुलसा

गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के एक गांव में नहाने के लिए पानी गर्म कर रहा किशोर हीटर के करंट की चपेट में आकर झुलसा, परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी जतिन कुमार शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह हीटर पर पानी गर्म करने के लिए जा रहा था। जैसे ही उसने चलते हीटर पर पानी से भरा भगौना रखा तो उसमें करंट उतर आया और बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने तुरंत घर की पावर लाइन काट दी। जिसके बाद झुलसे किशोर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत बताते हुए मेरठ रेफर कर दिया। पीडि़त परिजनों ने बताया कि अनजाने में उसने चलते हीटर पर भगौना रख दिया, जिसके चलते वह करंट की चपेट में आया है। परिजनों के अनुसार किशोर के हाथ अधिक झुलसे हैं, फिलहाल हालत में सुधार है। मेरठ में उपचार जारी है।

बिजली उपकरणों का देखभाल का प्रयोग करें

ऊर्जा निगम के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में पानी गर्म करने और खाना पकाने के लिए लोग घरों में हीटर या रॉड का प्रयोग करते हैं, जो गलत है। इन उपकरणों का उपयोग करने से बचें, यदि प्रयोग करतें है तो सावधानी से करें, जिससे करंट की चपेट में न आ सकें।

Exit mobile version