औघोगिक क्षेत्र में 6 करोड़ से बनाई जायेंगी सड़कें
हापुड़। औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी में सड़कों की तय ये बुरी हालत की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा। 6 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र के तीनों फेस वन, टू और थ्री में सड़क का निर्माण होगा। सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, अगले एक माह में इन सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। धौलाना स्थ्ज्ञित यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण न होने से यहां के हालात काफी बदतर थे।
औद्योगिक क्षेत्र में करीब 2 हजार के आसपास फैक्टरियां हैं और इनमें बड़े भारी वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन सड़कों की स्थिति ठीक न होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उद्यमियों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखते हुए लगातार यहां सड़क बनाए जाने की मांग की जा रही थी।
उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस क्षेत्र में फेज वन, टू और थ्री में 7 किलोमीटर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होना है। तीनों में 2-2 करोड़ की लागत से काली और इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। अगले एक माह में सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।
हालांकि सड़कों के निर्माण का मामला स्थानीय स्तर पर उद्यमियों के साथ हुए समिट में भी उठा था।
3 Comments