हापुड़। दिनांक 28 अप्रैल 2023 को ज्ञान अमृत ओरल हेल्थ एण्ड कैंसर रिसर्च फाउंडेशन, हापुड़ के द्वारा सै. असफी इण्टरनेशनल स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड, हापुड़ में डेन्टल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल सत्यपाल तोमर एवं जयश्री तोमर के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस कैम्प में लगभग 1000 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, उनके माता-पिता व अन्य सगे सम्बन्धी सम्मिलित हुए।
इस कैम्प में डॉ0 अंकित गोयल, डॉ0 ईशा गोयल, डॉ0 नवीन सैनी और डॉ0 इमदाद अहमद द्वारा आधुनिक तकनीकी के उपकरणों द्वारा दांतों की जांच की गयी।
कैम्प के मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है तथा इनकी नियमित साफ सफाई अत्यन्त आवश्यक है। साथ ही साथ सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्या श्रीमती हिमानी अग्रवाल ने डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए इस तरह के कैम्प का समय-समय पर आयोजन होते रहना चाहिए जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
इस प्रकार के कैम्प का आयोजन होने से अभिभावकों ने संतुष्टि जताते हुए विद्यालय प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि एसए इंटरनेशनल स्कूल सदैव से ही बच्चों एवं अभिभावकों के स्वास्थ्य के लिए सदैव ही जागरूक रहा है। इस कैम्प को सफल बनाने में समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं सहायक स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।