एस०एस०वी०इण्टर कॉलेज में छात्रों के मध्याह्न भोजन बनाने की मशीन का हुआ शुभारम्भ – विजय गर्ग

हापुड़। एस०एस०वी०इण्टर कॉलेज में छात्रों के मध्याह्न भोजन बनाने की मशीन का किया शुभारम्भ

 

मंगलवार को एस०एस०वी० इण्टर कॉलेज हापुड़ में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए मशीन का शुभारम्भ किया गया। सरकार की योजनाओं में विद्यालयों में छात्रों के लिए मध्याह्न में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह भोजन कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इस विद्यालय में कक्षा छः से बारह तक के छात्र / छात्राएं अध्ययन करते हैं। जिनमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को मध्याह्न भोजन बनवाया जाता है। जिनकी संख्या लगभग सात सौ है। अधिक संख्या होने के कारण खाना बनाने में अधिक समय लगता था। इस समस्या से निजात पाने के लिए विद्यालय प्रशासन ने रोटियां बनाने की मशीन उपलब्ध कराई है। इस मशीन की एक घण्टे में एक हजार से ग्यारह सौ रोटियां बनाने की क्षमता है। जिसका शुभारम्भ विद्यालय की प्रबन्ध समिति के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह, परीक्षा प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता विष्णु दत्त शर्मा, कृष्ण पाल, श्याम सिंह, मयंक शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version