एसपी की चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे हाईव ें के ढाबे वालें,उड़ रही है नियमों की धज्जियां
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में जहां एक ओर पुलिस प्रशासन कोरोना की चेन तोड़नें में लगें हुए हैं,वहीं एसपी की चेतावनी के बावजूद हाईवें के ढाबें वालें कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे.है। नाईट कफ्यू के बावजूद ढाबों पर भारी भीड़ रहती है।जिस कारण कोरोना फैलनें की ज्यादा सम्भावनाएं है।
जानकारी के अनुसार जनपद में इन दिनों कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चेन तोड़नें के लिए जहां एक ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं,वहीं थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे -9 स्थित एक दर्जन से अधिक ढ़ाबे वालों के लिए कोविड नियम कोई मायनें नहीं रखता है,नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
गत् सप्ताह एसपी नीरज जादौन ने हाईवें के ढ़ाबों वालों को वहां पहुंचकर नियमों का पालन करने व उल्लंघन करनें पर कार्यवाही करनें की चेतावनी दी थी।
इसके बावजूद ढाबें वालें सुधरनें को तैयार नहीं हैं। रविवार रात भी हाईवें के ढ़ाबों पर भारी भीड़ थी.और कोविड गाईडलाईन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।
5 Comments