एसएसवी कालेज के छात्र रहें पिलखुवा निवासी ऋषि शर्मा बनें हिंदी अकादमी दिल्ली के उपसचिव , क्षेत्र में खुशी की लहर


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
दिल्ली आकाशवाणी के हिंदी उदघोषक व हापुड़ के एस एसवी कालेज के स्टूडेंट् रहे पिलखुवा निवासी ऋषि कुमार शर्मा को
हिंदी अकादमी दिल्ली, संस्कृति मंत्रालय ,दिल्ली सरकार में उप-सचिव बनाये जाने पर पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार मृदुभाषी ऋषि कुमाए शर्मा का जन्म 1968 में मोहल्ला मंडी,पिलखुवा में हुआ था। 1985 से अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न रेडियो स्टेशनों पर हिंदी के कार्यक्रमों में भाग लिया। क्षेत्र के बहुत सारे प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को आपने रेडियो पर कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया।
ऋषि पिछले 25 वर्ष से उद्घोषक के रूप में आकाशवाणी दिल्ली और दिल्ली में केन्द्र सरकार के इंटर कॉलेज में हिंदी सेवा कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। ऋषि कुमार शर्मा ने उदघोषक के रूप में इसी वर्ष 72 वें गणतंत्र दिवस का दरियागंज से सीधा प्रसारण किया था और वे क्रमशः सर्वोदय इन्टर कॉलेज पिलखुवा, राणा शिक्षा शिविर डिग्री कॉलेज के छात्र रहे हैं और S.S.V. PG कॉलेज हापुड़ से भूगोल,हिंदी और इतिहास में M.A. किया है।
उनके हिंदी अकादमी में उपसचिव मनोनीत होनें से क्षेत्रवासियों व गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बंधाई दी।

Exit mobile version