fbpx
News

एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित आर के प्लाजा में पर दीपावली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया ।
संस्था अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी एवं सचिव रविंद्र सिंहल ने कहा दीपावली पर्व हमें वैमनस्यता को भूलकर प्यार बांटने का संदेश देता है।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद गुप्ता ने कहा कि हमें अपने सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देना चाहिए।
संस्था के संयोजक डा अनिल बाजपेई ने कहा कि दीपावली पर्व हमें बताता है कि हम प्रेम की ज्योति प्रज्ज्वलित करें एवं स्नेह प्यार का प्रकाश सर्वत्र फैलाएं।
भ्रष्टाचार का अंधकार दूर कर सदाचार से पूरे भारतवर्ष को आलोकित करें।
संरक्षक महावीर वर्मा मधुर ने कहा कि यह पर्व हमें संदेश देता है की हम प्रेम की ज्योति से संपूर्ण नफरतों का अंधकार दूर कर दें।
कोषाध्यक्ष माधव बंसल ने कहा कि यह प्रेम का हर्ष का पर्व है।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में सुनील शर्मा प्रथम रहे।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पारुल जिंदल प्रथम, रुचि गोयल द्वितीय, नीरू गोयल तृतीय स्थान पर रहे।
अन्य प्रतियोगिता में डा आराधना बाजपेई,सिमरन गोयल,नीरू गोयल,रजनी बंसल,विनीता माहेश्वरी,रुचि गोयल,उर्मिला शर्मा,प्राची,शिवांगी,राकेश अग्रवाल,पारुल जिंदल,रेखा विजय रही,
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया
ललित गोयल,सुनील शर्मा,राकेश,डा राजेश्वर सिंह,उपस्थित थे

Show More

3 Comments

  1. Pingback: buy vigrx plus
  2. Pingback: 무료웹툰
  3. Pingback: timberking 1220

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page

%d