हापुड़।
एलांयस क्लब महक की सदस्यों द्वारा महिला समिति पतंजलि की योग प्रशिक्षक आशा सोमानी के नेतृत्व में योग का प्रशिक्षण लिया , उनके द्वारा योग की कई ऐसी क्रियाएं बतायी गयी जिनको करके हम बहुत सी बीमारियों से दूर रह सकते है और अपने आप को स्वस्थ रख सकते है।
प्रेसिडेंट डॉ सुनीता शर्मा जने कहा कि हम सबको रोज योग जरूर करना चाहिए ,क्योंकि योग हमे स्वस्थ रखता है और हमारी कार्य करने की क्षमता इससे दोगुनी हो जाती है ।
उन्होंने कहा कि बच्चे हो या बड़े योग सभी के लिए फायदेमंद रहता है।
संरक्षक रुबीना ने कहा कि करो योग रहो निरोग।
इस अवसर पर संस्था की सचिव सारिका गुप्ता, बबीता शर्मा, गायत्री, सरिता, गीता, आदि सदस्य उपस्थित रहे और महिला समिति पतंजलि की आशा सोमानी जी का आभार प्रकट किया।