एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण का महत्व और सड़क सुरक्षा’ विषय पर निकाली जागरूकता रैली, पर्यावरण को बचानें के लिए निःशुल्क वितरित किए पौधें


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के श्रीमती एन.सी.सी. कमला अग्रवाल गर्ल्स पब्लिक स्कूल के
एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण का महत्व और सड़क सुरक्षा’ विषय पर जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण को बचानें के लिए निःशुल्क पौधें वितरित किए ।
एनसीसी दिवस समारोह एनसीसी दिवस के अवसर पर श्रीमती एन.सी.सी. कमला अग्रवाल गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने ‘वृक्षारोपण का महत्व और सड़क सुरक्षा’ विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक सुनील अलुवाहिया और प्राचार्य पारुल शर्मा द्वारा किया गया।
प्रबंधक व्यवस्थापक बृज मोहन गुप्ता ने पर्यावरण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
कैडेट सड़क सुरक्षा और वृक्षारोपण के नारे वाले बैनर और तख्तियां लिए स्कूल से चलकर कलेक्टर गंज गए। रैली में पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कैडेटों द्वारा 250 पौधे दान किए गए। कैडेटों ने अतरपुरा चोपला में एक नाटिका भी प्रस्तुत की और जनता से सड़क पर सतर्क रहने और अवैध तस्करी से बचने का आग्रह किया।
एनसीसी कैडेटों ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रियंका शर्मा, बीएचएम दीपक कुमार और जूनियर विंग एनसीसी प्रभारी मोनिका सागर के साथ रैली का नेतृत्व किया और कैडेटों को इस तरह के एक अच्छे कारण के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित किया।

Exit mobile version