एडीजी, आईजी ने किया हापुड़ पुलिस ऑफिस में पुलिस कैफे सहित अन्य विभागों के कार्यालयों का उद्घाटन

हापुड़ । एडीजी राजीव सब्बलवाल ने कहा कि फरियादियों व जनता की सुविधा के लिए पुलिस से संबंधित सभी विभाग एक ही जगह होनें से लोगों को परेशानी खत्म होगी व समय की बचत होगीं।

एडीजी राजीव सब्बलवाल व आईजी प्रवीण कुमार ने सोमवार को एसपी ऑफिस प्रांगण में बने नवनिर्मित आगन्तुक कक्ष, पुलिस कैफे व अन्य ऑफिस जन सूचना,अपील सैल, वी.आई.पी सैल, नारकोटिक्स सैल तथा पासपोर्ट सैल आदि का फीता काटकर उद्घाटन करनें के बाद सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर एसपी दीपक भूकर,एएसपी मुकेश मिश्रा ,सीओ सिटी अशोक सिसौदिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version