News
एचपीडीए ने ध्वस्त की अवैध प्लाटिंग

एचपीडीए ने ध्वस्त की अवैध प्लाटिंग
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर में एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता
ने बताया कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रभारी प्रवर्तन अम्बरीश कुमार के साथ टीम ने गढ़ क्षेत्र में अभियान चलाया।
टीम ने गढ़ बागर क्षेत्र में मीरा रेती-अल्लाबख्शपुर मार्ग पर कुंवर सिंह, जयप्रदीप सिंह की करीब छह हजार वर्ग मीटर में की जा रही प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कराया। इसके अलावा शेरा कृष्णा वाली मंदैया में मोहम्मद खालिद की दस हजार वर्ग मीटर और मेला रोड पर अनुज तोमर द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर में की जा रही प्लाटिंग भी ध्वस्त करा दी गई है।