एचपीडीए के तत्वावधान में आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यशाला के साथ ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन, हापुर निवेश के दृष्टिगत एक सर्वोत्तम जगह बन गया है – डॉ.नीतिन गौड़

एचपीडीए के तत्वावधान में आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यशाला के साथ ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन,
हापुर निवेश के दृष्टिगत एक सर्वोत्तम जगह बन गया है – डॉ.नीतिन गौड़

हापुड़। प्राधिकरण के 50 वी वर्षगांठ पर हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण द्वारा 17 एवं 18अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यशाला के साथ ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन अपनी आनंद विहार योजना के H ब्लॉक में किया गया है।

इस फेस्ट का उद्घाटन विधायक विजयपाल आड़ती धौलाना धर्मेश सिंह तोमर जिलापंचायत अध्यक्ष रेखा ,प्राधिकरण बोर्ड मेम्बर अशोक पाल,महेश अग्रवाल, मुनेश त्यागी , जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा,प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ , उघमी मनोज सिंघल किडजी व अधिकारियो , कर्मचारियों की उपस्थिति में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौर ने प्राधिकरण अध्यक्ष सेल्वा कुमारी जे का स्वागत किया गया।किडजी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान , वेलकम सोंग का प्रस्तुतीकरण किया गया।पुनः आयुक्त सेल्वा कुमारी जे के साथ अतिथियों ने फेस्ट में लगे लगभग 65 स्टालों का भ्रमण कर जानकारी ली गई।इस फेस्ट का एक उद्देश्य यह भी है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली से सबसे नजदीक एवं सबसे सस्ती भूमि की उपलब्धता की दृष्टिगत हापुर निवेश के दृष्टिगत एक सर्वोत्तम जगह बन गया है फेस्ट में हापुड़ पिलखुआ गढ़ के सभी बड़े निवेशकों व उद्यमियों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए है जहां खाने पीने के लिए बीकानेर , आनंदा शिवा ढाबा जैसे स्टॉल है वहीं जीएस, रामा सरस्वती मेडिकल कॉलेजों , आरोग्य ,देवनंदिनी होशियारी देवी जैसे हॉस्पिटल्स बैंक्स v हापुड़ मे प्लॉट फ्लैट देने वाले निजी विकासकर्ताओं जैसे आकार डेवलपर पार्क सिटी के स्टॉल के साथ ही रैबन फूडस, आदि के स्टॉल लगे है।फेस्ट में दिन भर डिस्कशन,सांस्कृतिक एवं नाटक के कार्यक्रम के बाद पास जारी किए गए ।

इस अवसर पर आयुक्त द्वारा न केवल हापुड़ महायोजना 2031 को पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरे नम्बर पर शासन से स्वीकृति प्राप्त हो जाने के लिए बल्कि इस तरह का ओपन सिनेमा का पूरे प्रदेश में सर्व प्रथम आयोजन के लिए प्राधिकरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही टीम लीडर डॉ नितिन गौर की भुरी भुरी प्रशंसा की गई।

Exit mobile version