एचपीडीए की बोर्ड बैठक : तीर्थनगरी गढ़ , हरिपुर आवास योजना विकसित करने सहित जिलें के विकास के लिए रखें गए 22 प्रस्ताव ,18 स्वीकृत – वीसी डॉ नितिन गौड़

एचपीडीए की बोर्ड बैठक : तीर्थनगरी गढ़ , हरिपुर आवास योजना विकसित करने सहित जिलें के विकास के लिए रखें गए 22 प्रस्ताव ,18 स्वीकृत – वीसी डॉ नितिन गौड़

, हापुड़।

जिलें के विकास सहित अन्य योजनाओं को लेकर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बोर्ड की 72 वीं बैठक मेरठ में प्राधिकरण अध्यक्ष व कमीश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में संपन्न हुई‌। जिसमेंतीर्थनगरी गढ़ के विकास सहित 22 प्रस्ताव रखे गए। जिसमें से सर्वसम्मति से 18 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गयी।

वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नई
प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हरिपुर आवासीय योजना को विकसित करने व प्रस्ताव संख्या छह में महायोजना 2031 में जोनल प्लान तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की आवासीय योजना आनंद विहार आवासीय योजना में अर्द्धनिर्मित 64 एचआईजी और 152 एमआईजी भवनों के फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए नए बिल्डर्स का ई नीलामी के जरिए चयन करने को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें
प्राधिकरण पुराने ठेकेदार को बकाया भुगतान करके नए बिल्डर्स को ई-नीलामी के जरिए काम सौंपेगा। यह बिल्डर फ्लैट का निर्माण करेंगे। इसके अलाग्स आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक के में भूखंड संख्या जीएच-3 की भूमि व ब्लाक-डी में भूखंड संख्या-ओपी-1 के 6045 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को सब डिवाइड किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अमृत 2 योजना के अंतर्गत प्राधिकरण की गढ़-ब्रजघाट महायोजना-2031 तैयार करने के लिए एजेंसी को नामित करने का प्रस्ताव रखा गया। जिससे कि हापुड़, भौलाना, पिलखुवा के बाद गढ़-बृजघाट के विकास खाका भी प्राधिकरण तैयार कर सकेगा। वहीं, जिले में नई औद्योगिक इकाइयां लग सके। इसके लिए बैठक में सात प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से ग्राम दोयमी, ग्राम धनौरा, ग्राम शाहपुर जट्ट, धौलाना के ग्राम परसोन, ग्राम कैली के दी, गढ़ के गांव बांगर के प्रस्ताव शामिल थे। प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के बाद शासन से भेजा जाएगा।

बैठक में 22 प्रस्ताव रखे गये। जिसमें से 18 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये। जबकि भू उपयोग परिवर्तित से सम्बंधित चार प्रस्तावों को आगामी बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा,प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता,नामित सदस्य मुनेश त्यागी,अशोक पायल,महेश अग्रवाल,नगर पालिका परिषद चेयरमैन पुष्पा देवी,पिलखुवा चेयरमैन विभु बंसल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version