एक ही रात में बदमाशों ने किसानों के घरों पर बोला धावा,55 लाख के जेवरात व नगदी चोरी कर हुए फरार
हापुड़(अमित मुन्ना)। पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव में किसानों के घरों पर ताबड़तोड़ धावा बोल 55 लाख से अधिक के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए। हापुड़ के गांव लालपुर में आधा दर्जन बदमाशों ने बीती रात्रि किसानों के घर में बारी बारी घुसकर परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंधाकर 55 लाख के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए।
देर रात्रि चोरों ने किसान देवेन्द्र, भूपेन्द्र,सुखपाल. व एक अन्य के घरों में घुस गए और घंटों तक पूरा घर खंगाल कर 55 लाख का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है। जल्द बदमाश पकड़ लिए जायेगें।