एक ही रात में चोरों ने की दो घरों में लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी की चोरी
एक ही रात में चोरों ने की दो घरों में लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी की चोरी
हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ छावनी के शिवा फार्म हाऊस के पास दो अलग-अलग घरों का ताला तोडक़र चोर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गे। पीड़ित दोनों परिवार शादी और जागरण में गए हुए थे। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जतिन शर्मा कस्बा बाबूगढ़ छावनी के शिवा फार्म हाऊस के पास स्थित कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात परिवार शादी समारोह में गया ता। देर रात जब वह वापस लौटे तो उन्हें देखा कि मकान के ताले टूटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो चोर मकान में रखे पांच हजार रुपये व आभूषण चोरी कर ले गए। वहीं इसी कॉलोनी में बीएसफ़ जवान अमित के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया है। चोर घर में रखे 70 हजार रुपये और आभूषण
चोरी कर ले गए। बताया गया कि परिवार के सभी सदस्य कस्बा में ही जागरण में गए गया हुआ था। जागरण से में लौटने के बाद उन्हें वारदात के बारे जानकारी हो सकी। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदातों का पर्दाफाश किया जाएगा।