एक लाख की नकली नोटों की गड्डी देकर लाखों के जेवरात की ठगी
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक अज्ञात ठगों ने एक व्यक्ति को झांसे में फंसाकर उसे एक लाख की नकली नोटों की गड्डी देकर उसे सोने की एक चेन, अंगूठी ठग लिए और फरार हो गए है। इस बारे में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर निवासी श्रीपाल हापुड़ में किसी कार्य से आया था। यहां अतरपुरा चौपला पर उसे ठग मिले और उसे बातों में उलझाया। ठगों ने कहा कि उन्हें ये एक लाख के नोटों की गड्डी सड़क पर पड़ी मिली हैं। जिसके बदलें में ठग ने पीड़ित से एक सोने की चेन, एक अंगूठी तथा ठग लिए है। ठगों के जाने के कुछ देर बाद श्रीपाल को ठगी का एहसास हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि लालच में आकर पीड़ित ने नकली नोटों की गड्डी लेकर सोनें की चेन व अंगूठी दे दी। गड्डी में ऊपर के दो 500 के नोट असली थे।जिसकी वजह से वो लालच में आ गए। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।
6 Comments