एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को किया जागरूक,72 वाहनों के चालान काटे

हापुड़ । सड़क सुरक्षा पखवाडा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक मनाया जा रहा है, जिसमें आज सड़क सुरक्षा पखवाडा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत दो पहिया वाहन पर हेल्मेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित) सीट बेल्ट, मोबाईल फोन, रोंग साईड में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लघन में हेल्मेट के अभियोग में 14 चालान, सीटबेल्ट के अभियोग में 09 चालान, मोबाईल फोन के अभियोग में 03 चालान, रोग साईड के अभियोग में 14 चालान के साथ साथ अन्य अभियोगों सहित कुल 72 चालान किये गये, कार्यक्रम में श्रीमती छवि सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हापुड़, रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड़, छविराम यातायात उपनिरीक्षक एवं यातायात के अन्य पुलिस कार्मिक भी शामिल रहे। शासन द्वारा प्रेषित सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलायी गयी तथा शहर के विभिन्न चौराहों पर 250 पम्पलेट / लीफलेट वितरित किये गये ।

Exit mobile version