उपभोक्ताओं को कम राशन देने का वीडियो वायरल, पूर्ति अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

उपभोक्ताओं को कम राशन देने का वीडियो वायरल, पूर्ति अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित एक राशन की दुकान में उपभोक्ताओं को कम राशन देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव असौड़ा में रालोद नेत्री मोनिका खटीक एक का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह राशन डीलर की दुकान पर कुछ लोगों के राशन कार्ड देख रही हैं। साथ ही उनसे राशन के बारे में पूछ रही हैं। इस पर लोग उन्हें बताते हैं कि तय यूनिट से भी कम उन्हें राशन दिया जा रहा है। इसी प्रकार एक युवक भी आरोप लगा रहा है। वीडियो में लोगों ने बताया कि उन्हें यूनिट के अनुसार हर माह राशन मिलना चाहिए, लेकिन राशन डीलर उनकी यूनिट (प्रति व्यक्ति) के अनुसार राशन नहीं दे रहा है।

जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने बताया कि मामलें में जांच के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version