उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जानना चाहिए-नरेन्द्र अग्रवाल,मनाया गया उपभोक्ता अधिकार दिवस
हापुड़। अच्छेजा स्थित एटीएमएस कॉलेज में उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इसमें उपभोक्ताओं के अधिकारियों से अवगत कराया गया। डॉ. राकेश अग्रवाल ने कहा कि इस कानून ने उपभोक्ताओं को छह अधिकार दिए हैं। इसमें सुरक्षा का अधिकार, सूचित किए जाने, चयन, सुनवाई, क्षतिपूर्ति, उपभोक्ता शिक्षा के अधिकार सम्मलित हैं। इन अधिकारों के प्रति जागरूक उपभोक्ता ही न्याय पा सकते हैं।
कॉलेज के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल व सचिन रजत अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जानना चाहिए।
बीएड के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजय कुमार व फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार ने कहा कि यदि हम जागरूक हैं तो ठगे नहीं जाएंगे। प्रोफेसर एसपी राघव, डॉ. अमिता शर्मा, प्रीति ने कहा कि उपभोक्ताओं को वस्तु और सेवा खरीदते समय गारंटी, वजन, शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान प्रोफेसर प्राची, अमन, रीता, जतिन, दीपक, साहिल, संजू, स्नेहा, काजल, नेहा, आदित्य, ज्योति, निशा, गौरव ने भी विचार रखे।