उड़ान एसोसिएशन ने शिवा प्राथमिक पाठशाला में किया वृक्षारोपण
हापुड़(जनार्दन सैनी/अनूप)।
गुरुवार को कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राइमरी पाठशाला व प्राइमरी पाठशाला शिवगढ़ी में उड़ान एसोसिएशन – सपनों को एक नया जीवन ओर से एक कदम
पर्यावरण संरक्षण की ओर तथा आर्यवर्त योग कुलम द्वारा वृक्षारोपण
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उड़ान एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष शाहवार ने कहा कि वल्र्ड नेचर कंजर्वेशन को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
शहवार ने एक क़दम पर्यावरण संरक्षण की ओर जागरूक होने की बात पर बल दिया । ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
हापुड़ योगा एसोसिएशन आर्यवर्त योग कुलम की ओर से आचार्य रोहन आर्य ने सभी उपस्थित अतिथिगण व प्रधानाध्यापक डॉ.सुमन अग्रवाल एवं अध्यापिकाओं को वृक्षरोपण के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई तथा यह भी बताया कि उन्होंने इस माह 2000 पौधे कई जगहों पर रोपित किये हैं।
इस अवसर पर योगिनी शिवानी शर्मा,योगिनी निधि शर्मा, व मुर्तजा बिलाल,नीतू
नारंग,डॉ हरजीत कौर, लक्ष्मी शर्मा,असीम बानो आदि उपस्थित रहे।
5 Comments