उघमियों ने बिजली अधिकारियों के साथ की बैठक, समस्यायों को लेकर जताई नाराजगी, एससी ने दिया समाधान का आश्वासन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंहल की अध्यक्षता में एक मन्थन बैठक का आयोजन सोसाइटी भवन, धीरखेड़ा में किया गया। जिसमें अधीक्षण अभियंता (विद्युत विभाग हापुड़अविनाश गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
बैठक में चेयरमेन शांतनु सिंहल ने अधीक्षण अभियंता को इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टियों के बिजली के बिल लगातार गलत आने की समस्या से अवगत कराया, जिस कारण उपभोक्ता को बिल ठीक कराने के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं।
पूर्व चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली के तार बहुत ही जर्जर अवस्था में है तथा दिन में कई बार अघोषित कट होता है।
सचिव पवन शर्मा ने अधीक्षण अभियंता से मांग कि इंडस्ट्रियल बिजली घर का आधुनिकरण किया जाए तथा बिजली घर की छमता बढ़नी चाहिए।
अधीक्षण अभियंता ने सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया तथा स्टाफ़ को निर्देशित किया।
बैठक में अशोक छारिया, विजय शर्मा, कपिल अरोड़ा, सौरभ अग्रवाल, अतुल गोयल, सर्वेद्र रस्तोगी, सुनील जैन, आकाश शर्मा, लोकेश गोयल, अजय माहेश्वरी वैभव गुप्ता, सरजीत सिंह आदि मौजूद थे।