ईवनिंग वॉक के दौरान महिला से लूटी पर्स व नकदी बरामद
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित दोयमी फाटक के पास पांच सितंबर की शाम को घूमने निकली महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की थी। घटना के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया था। जबकि तीसरा फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर महिला का आधार कार्ड, पर्स और नकदी बरामद की है।
थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला शिवलोक कॉलोनी निवासी यश गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 5 सितंबर की शाम लगभग साढ़े छह बजे उसकी मां रीना गुप्ता घूमने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह दोयमी फाटक के पास पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी मां को टक्कर मार दी और मोबाइल व 1100 रुपये लूटकर फरार हो गए। टक्कर लगने से महिला घायल हो गई।
पुलिस ने सात सितंबर को दो बदमाश अजय व रितिक निवासी गांव मुरादपुर को पकड़ लिया था। जबकि एक आरोपी फरार था। जिसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीसरे आरोपी गांव मुरादपुर निवासी सन्नी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर महिला का पर्स, आधार कार्ड और 500 रुपये बरामद किए हैं।