ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें नवनियुक्तशिक्षक-डीएम,बीएसए,जनपद में 18 शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त शिक्षक पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लग्न से अपने शिक्षण कार्य करें। गोरखपुर में एक शिक्षक ने स्कूल में 50 बच्चों से 500 बच्चों के एडमिशन कर रिकॉर्ड कायम किया। इसी प्रकार जनपद के शिक्षक भी पूरी मेहनत से कार्य करें।
डीएम यहां बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक अध्यापक, भर्ती के तहत नवनियुक्त अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में 19 में से 18 शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिए गए। इस मौकें पर समारोह में सीएम योगी व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश त्रिवेदी का उदबोधन सुना गया।
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण ने कहा कि योगी सरकार बेसिक शिक्षा के प्रति गंभीर है। जिस कारण अनेक योजनाएं लगाकर बच्चों को अच्छी से अच्छी व आधुनिक शिक्षा देनें का काम कर रही हैं। जिस पर करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि बेसिक विभाग द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनें के लिए सरकार द्वारा नई नई नीतियां, प्रेरणा ऐप,ई-पाठशाला, दूरदर्शन, रीड एलांग ऐप,दीक्षा एप आदि के माध्यम से कोरोना काल में शिक्षा दी जा रही हैं। नवनियुक्त शिक्षक इसे साकार कर पूरी मेहनत से शिक्षण कार्य करें।
इस मौकें पर सीडीओ उदय सिंह,एसडीएम सत्यप्रकाश, सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, अजीत तोमर ,एल एन स्कूल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सुनील कुमार ,बीईओ गजेन्द्र सिंह,सहदेव गंगवार, राशिद अली,संजय कौशल,आरती ,अमित शर्मा, विकास शर्मा, दीपा तोमर,विवेक,जुनैद,रोहित शर्मा, अखिलेश शर्मा, अनिल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version