इंपार ने युवा वैज्ञानिक मौ नदीम को मेरठ मण्डल स्तर पर किया सम्मानित
हापुड़। इंपार ने युवा वैज्ञानिक मौ नदीम को मेरठ मण्डल स्तर पर सम्मानित किया नदीम ग्राम नली हुसैनपुर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला हापुड़ के रहने वाले है नदीम ने वैज्ञानिक तकनीक से टाइम टाइम पर बच्चो को खेल खेल विज्ञान सीखना आदि अनेकों अवॉर्ड जीते है इसके साथ साथ नदीम ने
विज्ञान से जीवन कितना आसान है पर सब के सामने अपने विचार रखे,जिससे हमारे समाज में एक अनोखा आयाम मिले इंपार के इंडियन चैंबर ऑफ फूड एंड एग्री कल्चर के चेयर मैन भारत सरकार डॉ०एमजे खान ने अपने जीवन में पढ़ाई का महत्व को बताया और आगे बढ़ने के रास्ते बताए
डिफेंस एक्सपर्ट कमर आगा ने मेरठ के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए लोगों से आधुनिक और विज्ञान आधारित शिक्षा लेने की अपील की ओर….
सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट शम्स रवीश ने महिला शिक्षा और नौकरियां में उनके हिस्सेदारी बढाने पर जोर दिया! जिससे हमारे समाज में नारी शक्ति आगे बड़े इसके साथ हाइकोर्ट के पूर्व जज ज़कि उल्ला खान ने माता पिता को बच्चों को पढा लिखाकर काबिल बन जिला मेरठ, राज्य और देश का नाम रोशन करने की अपील की !
5 Comments