इंडियन बैंक ने आयोजित की एमएसएमई औद्योगिक मीट,बैंक उघमियों के पास लोन देने खुद आ रहे हैं – सीडीओ हिमांशु गौतम
हापुड़ (राहुल बंसल)।
नगर के रेलवे रोड़ पर इंडियन बैंक ने एमएसएमई औद्योगिक मीट का आयोजन किया।
मीट को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीडीओ हिमांशु गैातम ने कहा कि अब समय बहुत बदल चुका है। एक समय था,जब उघमी लोन के लिए बैंक में आते थे, लेकिन अब बैंक उघमी के पास आ रहे हैं।
इस मौके पर बैंक के डीआईसी आशुतोष श्रीवमन गुप्ता एवं इण्डियन बैंक के अंचल प्रबन्धक दिनेश ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बीडियो प्रस्तुति की गई।
इण्डियन बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक सबसे कम व्याज लोन उपलब्ध करा रहा है।
इस अवसर पर बैंक अधिकारी मोहित कुमार, प्रतीक अग्रवाल एवं हापुड, जनपद की सभी शाखाओं के मैनेजर मौजूद थे।