हापुड़ (अमित मुन्ना)।
हापुड़ की मेरठ रोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी में तीज महोत्सव मनाया गया। बच्चों संग महिलाओं ने डांस किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की आवास विकास के ए- ब्लॉक के पार्क मैं तीज मोहोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं एवं बच्चो ने डीजे संगीत पर डांस किया ।
इस मौकें पर अमनजीत कौर, मीनाक्षी, प्रियंका, सुधा, डॉक्टर इशा, संगीता, श्रेया का विशेष सहयोग रहा ।