आनंदा डेयरी ने गिफ्ट की  100 बुलट रॉयल एनफील्ड मोटर साईकिल ,सांसद मनोज तिवारी,अतुल गर्ग,धर्मेश तोमर ने चाबी सौंपकर किया समारोह का शुभारंभ ,तीन लाख किसान जुड़े – डॉ.राधे श्याम दीक्षित

हापुड़/पिलखुवा।आनंदा डेयरी लिमिटेड ने अपने दुग्ध और दुग्ध पदार्थ डिस्ट्रीब्यूटरो को 100 बुलट रॉयल एनफील्ड मोटर साईकिल वितरण की।

भारत की बहु चर्चित दूग्ध उत्पादन कम्पनी आनंदा डेयरी लिमिटेड ने पिलखुआ प्रांगण में आज पुरस्कार एव सम्मान समारोह का आयोजन किया। उक्त समारोह का उद्घाटन  सांसद  मनोज तिवारी, सांसद  अतुल गर्ग ,विधायक  धर्मेश तोमर  , आनंदा डेयरी चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित , पिलखुआ नगर पालिका चेयरमेन विभु बंसल  द्वारा किया गया।

समारोह में आनंदा डेयरी के उत्तर भारत से 100 डिस्ट्रीब्यूटर ने स्कीम के अनुसार 2 करोड रुपए से ज्यादा वार्षिक टर्नओवर किया हैं , उक्त 100 डिसटीब्यूटरों को 100 बुलेट रॉयल एनफील्ड मोटर साईकिल वितरण की। सभी डिस्ट्रीब्यूटर पुरस्कार में मोटर साइकिल पाकर खुशी से झूम उठे। इस शुभ अवसर पर आनंदा ने एक नया प्रोडक्ट क्रीम 28% लॉन्च किया । जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार मिलेगा। आनंदा डेयरी लिमिटेड ने आज लॉच हुए प्रोडक्टों को ऑटोमेटिक प्लांट के द्वारा , बिना हाथ के छुए हुए तैयार किया है। औद्योगिक क्षेत्र मे दिन प्रतिदिन आनंदा डेयरी लिमिटेड नई ऊंचाइयों को छू रही है और देश के किसान और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है।

आनंदा
चेयरमेन राधे श्याम दीक्षित ने बताया कि आनंदा 10 लाख लीटर दुध किसानों से खरीद कर दुध से बने प्रोडक्ट को सभी पैरामीटर पर चेक कर उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट तैयार करती है। आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान और किसान महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो उत्तर प्रदेश के 6000 गांवों के किसान से दूध खरीदती है। आनंदा डेयरी के पिलखुआ में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं । इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सुनीता दीक्षित,सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, प्रवीन मित्तल, दिनेश प्रधान ,एस के जाना, आलोक मिश्रा, राजेश शर्मा, हसन, हरेश मित्तल, सौरभ शर्मा, सुशांत पांडे, अशोक शर्मा, अमित शिसोदिया और आनंदा का समस्त परिवार उपस्थित रहे।

Exit mobile version