थाना हापुड़ क्षेत्र में दो टप्पेबाजों ने आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रही महिला को मयूरी में बातों में लगाकर उसके कानों के कुंडल लेकर फरार हो गए।
हापुड़ देहात के गांव ददायरा निवासी सुमन बेटी का आधार कार्ड बनवाने के लिए गुरुवार को बुलंदशहर रोड स्थित डाकखाने में गई थी। बताया गया कि वह मयूरी में गढ़ रोड फ्लाई ओवर से सवार हुई थी। ई रिक्शा में पहले से ही दो युवक बैठे थे। जिन्होंने उससे बात करनी शुरू कर दी और फिर दोनों उनके कानों के कुंडल लेकर फरार हो गए।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि मामलें में जांच के निर्देश दिए गए हैं।