fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
Astrology

आज का राशिफल 3 मई: आज ग्रहों की स्थिति से बन रहा विषयोग, मिथुन राशि वाले बचकर पार करें समय, जानें कैसा रहेगा आपका का दिन

 

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में सूर्य और शुक्र का गोचर है। वृषभ राशि में राहु और बुध हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि और चंद्रमा का विषयोग बना हुआ है मकर राशि में और कुंभ राशि में गुरु का गोचर बना हुआ है। चंद्रमा और बुध का दूषित होना और मंगल का शत्रुक्षेत्री होना भी जनमानस के लिए ठीक नहीं है।

राशिफल-

मेष-कोर्ट-कचहरी में थोड़ी परेशानी हो सकती है। व्‍यवसायिक स्थिति में भी थोड़ा संभलकर पार करें। सीने में विकार हो सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी तकलीफ दिख रही है। प्रेम की स्थिति ठीक दिख रही है। व्‍यापार मध्‍यम गति से चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम रहेगा। शनि तत्‍वों का दान करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

वृषभ-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा हो सकता है लेकिन अपमानित होने का भय दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम गति से चल रहा है। व्‍यापार जैसे चल रहा है, चलने दें। बहुत प्रयास करके खुद को नुकसान न पहंचाएं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय‍ में कोई नई शुरुआत करने की जरूरत नहीं है। नौकरी-चाकरी संघर्ष के साथ चलती रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति थोड़ी दूरी वाली है। व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। नीली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। कार्य सफलता की ओर जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम लेकिन संतान पक्ष अच्‍छी स्थिति में चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय चल रहा है। शनि तत्‍व का दान करें।

कन्‍या-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के आसार हैं। विद्यार्थियों के लिए कोई बहुत अच्‍छा समय नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घर में कोलाहल दिख रहा है। थोड़ी खटपट दिख रही है। घरेलू सुख बाधित है। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब मध्‍यम रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यापार आगे बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति ठीक दिख रही है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-पूंजी का निवेश न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मकर-नरम-गरम बना रहेगा। बहुत अच्‍छे-बहुत बुरे में फंसे रहेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे आप। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-आर्थिक मामलों को लेकर मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चलेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। यात्रा से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। शनितत्‍व का दान करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: jarisakti
  2. Pingback: steenslagfolie
  3. Pingback: situs toto online
  4. Pingback: protein shakes
  5. Pingback: get tokens

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page