अवैध तरीके से जा रहे यूरिया के दो सौ बैग से भरी गाड़ी पकड़ी
हाफिजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हापुड़, । थाना हाफिजपुर क्षेत्र में उर्वरक परिवहन की सामान्य निगरानी के दौरान यूरिया के दो सौ बैग लेकर जा रहे वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ करने पर वाहन चालक कुछ नहीं बता सका और चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक व वाहन स्वामी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 5 अप्रैल 2023 की शाम लगभग 8 बजे प्रधान सहायक और जिला कृषि अधिकारी हापुड़ को एक केन्टर ततारपुर चौराहा पर दिखाई दी । जिसमें यूरिया उर्वरक के कुछ बैग रखे हुये प्रतीत हुये। यह गाड़ी हाईवे पर बुलन्दशहर बाईपास की तरफ जा रही थी। आगे जाकर चितौली मोड़ के पास गाड़ी को रुकवाया गया और चेक किया गया तो उस दौरान गाड़ी में लगभग यूरिया उर्वरक के 200 बैग रखे हुये थे। ड्राईवर ने अपना नाम हामीद गांव बडौदा सिहानी, बताया लेकिन उर्वरक कहाँ से आ रहा है तथा कहां जा रहा है, इसकी कोई सूचना नहीं दी । चालक ने मांगे जाने पर उर्वरक से सम्बन्धित कोई बिल / रसीद / चालान नही दिखाया । इसकी सूचना उप जिलाधिकारी हापुड़, तहसीलदार हापुड़ और थाना अध्यक्ष हापुड़ देहात व हाफिजपुर को दी गयी । पूछताछ के दौरान ड्राईवर चकमा देकर भाग गया मौके पर पुलिस पहुँची उर्वरक को संदिग्ध मानते हुये थाना हाफिजपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।