अलिशा सिंघल बनी एक दिन की थाना प्रभारी,किया निरीक्षण,दिए निर्देश

अलिशा सिंघल बनी एक दिन की थाना प्रभारी,किया निरीक्षण,दिए निर्देश

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को आत्मनिर्भर बनानें के लिए प्रमुख उघमी व आईआईए के चैप्टर चेयरमैन शान्तुन सिंघल की बेटी अलिशा सिंघल को एक दिन के लिए थाना हाफिजपुर का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने थानें का निरीक्षण, फरियादियों की समस्यायों को सुनकर आवश्यक निर्देश दिए।

मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को हापुड़ के जवाहर गंज निवासी व प्रमुख उघमी व आईआईए के चैप्टर चेयरमैन शान्तुन सिंघल की बेटी अलिशा सिंघल को थाना हाफिजपुर का प्रभारी बनाया गया।

इस दौरान इंस्पेक्टर बनी अलिशा सिंघल ने थाने में कंप्यूटर कक्ष , माल खाना , मेस आदि का निरीक्षण किया , फ़रियादियो की बात सुनी तथा एक रिपोर्ट भी दर्ज करायी।

उन्होंने क्षेत्र के आनेवाले गावों का निरीक्षण किया व लोगो की समस्याओं को भी सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि मोदी व योगी सरकार में महिलाएं और युवतियां सुरक्षित है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है। उनका सपना भी आईपीएस अफसर बनकर देशकी सेवा करना हैं।

Exit mobile version