अलग-अलग थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरियों का अपहरण
बाबूगढ़, पिलखुवा में पीड़ितों की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की शुरू हापुड़। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मुकदमे दर्ज हुए हैं। पीड़ित किशोरियों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा नौवीं की छात्रा है। पड़ोस में रहने वाला युवक अनुज कुमार उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घर से जाते वक्त उसकी पुत्री घर में रखे 24 हजार रुपये के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग सका। पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिलखुवा कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में जिला अलीगढ़ के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह दहपा स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है। उसका परिवार भी ईंट-भट्ठे पर उसके साथ रहता है। बीती 04 अप्रैल को भट्ठे पर काम करने वाले जिला संभाल के गांव कैथल निवासी ओंमकार उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण करके ले गया। इस बात की जानकारी होने पर उसने ओंमकार के परिजन जगदीश और कुसुमा से शिकायत की तो दोनों ने जल्द ही पुत्री को बरामद करने का आश्वासन दिया था। अब आरोपी अपनी बात से मुकर गए हैं। जब उसने अपनी नाबालिग पुत्री को बरामद कराने की मांग दंपति से की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।