अमेरिका व भारत के संबंधों को मजबूत दिखानें के लिए कोयले से बना दी अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन व पीएम मोदी की तस्वीर
हापुड़।
जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों को दर्शातें हुए पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन व पीएम मोदी की कार्यालय की दीवार पर कोयलें से आठ फुट लम्बी तस्वीर बना दी। जो सभी को आकर्षित करती हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के चित्तोली रोड़ स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जुहैब खान कर्मचारी के रूप में तैनात हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा को सफल रहनें की दुआएं करते हुए कर्मचारी जुहैब खान ने अमेरिका व भारत के मजबूत संबंधों को दर्शातें हुए अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन व पीएम मोदी की कार्यालय की दीवार पर कोयलें से आठ फुट लम्बी तस्वीर बना दी।
आर्टिस्ट जुहैब खान ने बताया कि पीएम मोदी और बाइडेन का एक चित्र बनाया है और वो चाहते है की ये यात्रा सफल रहे।