हापुड़: हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत टियाला में आज अमृत सरोवर व ओपन जिम का उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। दोनो सुविधाएं ग्रामीणों के लिए मनोरंजन व स्वास्थ्य को बेहतर करने के साथ साथ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार होंगी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक विजय पाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह,खंड विकास अधिकारी एस कुमार आदि मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद को अवगत कराया कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों में अच्छे अमृत सरोवर बनाए गए हैं। इनसे जहां जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा वहीं लोगों के मनोरंजन व पर्यटन का भी केंद्र बन सकते हैं। ग्रामीण पर्यटन के रूप में अमृत सरोवर को विकसित करने की सभी संभावनाओ पर विचार किया जा रहा है। ओपन जिम से लोगों को स्वास्थ्य रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं ग्राम में ही देने की कोशिश की जा रही है ताकि लोगों को इसके लिए शहर की ओर भागना न पड़े और सभी को इस तरह की सुविधाएं मिल सके। सांसद ने प्रशासन के प्रयास की सराहना की और इसके दायरे को बढ़ाने पर बल दिया। जनता से भी विकास में सहभागी बनने और उसे टिकाऊ बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने में कोई कमी नही छोड़ेगी।