हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रमुख समाजसेवी व विहिप कार्यकर्ता अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी को
विहिप के हापुड़ देहात प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है।
आज विश्व हिंदू परिषद की हापुड़ जिला अभ्यास वर्ग गाँव अच्छेजा में श्री बाबा सीताराम धाम पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में हापुड देहात की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई, जिसमे विश्व हिंदू परिषद हापुड़ देहात प्रखंड अध्यक्ष अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी असौड़ा हाऊस रेलवे स्टेशन हापुड़ को बनाया गया। लोगों ने समाजसेवी अजय त्यागी को बंधाई दी।