अच्छेजा नाले पर लाखों की लागत से बना पुल दो वर्षों से बना शोपीस

अच्छेजा नाले पर लाखों की लागत से बना पुल दो वर्षों से बना शोपीस
-एचपीडीए व विद्युत विभाग पुल शुरू कराने की नहीं ले रहे सुध
,हापुड़ ।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा नाले पर सिंचाई विभाग से करीब 58 लाख से पुल का निर्माण कराया गया। प्राधिकरण व विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुल दो वर्षों से शोपीस बना हुआ है। पुल पर आवागमन शुरू होने से ग्रामीण जनता के साथ-साथ प्राधिकरण की आवासीय योजना के निवासियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सडक़ हादसों पर अंकुश लगेगा।
अच्छेजा नाले पर पुलिया नहीं होने के कारण गांव अच्छेजा व श्यामनगर के अलावा प्राधिकरण की प्रीत विहार प्रथम व द्वितीय के निवासियों को स्टेट हाइवे से होकर शहर को आना जाना पड़ता है। जिससे प्राधिकरण चौराहा व पुल पर सडक़ हादसा होने की संभावना बनी रहती है। और आये दिन सडक़ हादसे भी हो रहे है। जिसे ध्यानार्थ रखते हुए ग्रामीणों द्वारा नाले पर पुल बनवाने की मांग उठाई जा रही थी। अभी दो दिन पूर्व एचपीडीए चौराहा पर लाखों की लागत से बने गोल चक्कर को अज्ञात वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया।
एचपीडीए द्वारा अवस्थापना निधि से अच्छेजा नाले पर करीब 58 लाख से पुल का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया। पुलिया के निकट से विद्युत विभाग विद्युत के पोल नहीं हटाने के कारण दो वर्षों से पुल शोपीस बनकर रह गया है। जबकि विद्युत पोल हटाने के लिए प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा विद्युत विभाग को पत्र भी भेजा गया था। लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है।
अच्छेजा पुल पर आवागमन शुरू होने से दो गांवों की जनता व प्राधिकरण की आवासीय योजना के निवासियों के साथ-साथ स्कूल कालेज जाने वाले वाले छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव तेजवीर सिंह ने बताया कि अच्छेजा नाले पर 58 लाख की लागत से पुल का निर्माण सिंचाई विभाग से कराया गया है। विद्युत विभाग द्वारा पुल के निकट से विद्युत पोल व विद्युत लाइन हटवाने को कहा था,जिस पर विद्युत विभाग ने पोल व विद्युत लाइन हटवाने के लिए स्टीमेंट बनाकर दिया है। इसके अग्रिम कार्यवाही चल रही है।
Awesome https://is.gd/tpjNyL