अग्रवाल महासभा ने 100 विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन व तीन गरीब कन्याओं को भेंट किया शादी का सामान

अग्रवाल महासभा ने 100 विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन व तीन गरीब कन्याओं को भेंट किया शादी का सामान

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

नगर की अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अग्रसैन भवन में 100 विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन व तीन गरीब कन्याओं को शादी का सामान व आर्थिक मदद की।

संस्था के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है। गरीबों की मदद करने के लिए संस्था द्वारा समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मदद की जाती है। वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलकर दुनिया में वैश्य समाज का नाम रोशन कर रहा हैं।

इस मौके पर संस्था द्वारा चलाई जा रही प्रति माह समाज की 100 विधवा महिलाओं को 500 प्रति माह विधवा महिला पैंशन व
तीन गरीब कन्याओं नेहा , ईशा, आशिका की शादी में दैनिक उपयोग का घरेलू सामान व आर्थिक सहायता दी गई।

इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालें, मंत्री सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष विमेश गोयल, सदस्य आशीष विजय गुप्ता, मधु अग्रवाल, स्वाति गोयल, आंचल सिंघल, सुची अग्रवाल, अनू गुप्ता ,प्रमिला अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version