अग्रवाल महासभा के 5 मार्च को होनें वालें चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा,मतदाता को परिचय पत्र, आधार कार्ड होगा मान्य

हापुड़़। अग्रवाल महासभा के 5 मार्च को होनें वालें त्रिवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा चुनाव अधिकारी ने कर दी। मतदाता को परिचय पत्र, आधार कार्ड मान्य होगा।

जानकारी के अनुसार नगर की प्रमुख संस्था अग्रवाल महासभा हापुड़ की प्रबंध समिति के 5 मार्च को होनें वालें
पदाधिकारियों सहित 21 सदस्यीय कमेटी के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई हैं।

चुनाव अधिकारी डा. नवीन चंद सिंह ने बताया है कि मतदाना सूची का प्रकाशन पांच फरवरी को तथा मतदाता सूची पर आपत्ति व निस्तारण 6 फरवरी को, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को, तथा नामांकन पत्रों का वितरण 8 व 9 फरवरी को, नामांकन पत्र 10 व 11 फरवरी को जमा होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 फरवरी को होगी तथा नाम वापसी 13 फरवरी को, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को, नामाकंन पत्रों पर आपत्ति 15 फरवरी को, प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 16 फरवरी को होगा।

उन्होंने बताया कि मतदान पांच मार्च को सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक, एसएसवी डिग्री कालेज परिसर में होगा और मतगणना 6 मार्च को होगी।

Exit mobile version