अगर शादी , विवाह, उत्सव पार्टी व अन्य समारोह आदि आयोजन स्थल पर शराब पिलानी हो ,तो लेना होगा बार लाईसेंस,www.upexciseonline.in पर करें आवेदन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रकार के समारोह, शादी, विवाह , उत्सव व पार्टी आदि आयोजन स्थल पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार लाईसेंस (एफ एल 11) प्राप्त करना अनिवार्य है यदि कोई व्यक्ति किसी होटल/ रेस्टोरेंट/ मैरिज होम/ बैंकट हॉल/ निजी स्थान पर पार्टी का आयोजन करता है और वहां पर मदिरा पीना या पिलाना चाहता है तो ऑकेजनल बार अनुज्ञापन प्राप्त करना अनिवार्य है। अनुज्ञापन प्राप्त करने हेतु विभागीय वेबसाइट www.upexciseonline.in पर निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी आयोजन करने से पहले इवेंट बार लाइसेंस अवश्य ले लें अन्यथा की दशा में होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज होम बैंक्विट हॉल व निजी स्थान के स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की अन्य सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।