अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की एक स्कूटी सहित 10 बाईकें, मोबाइल बरामद

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की एक स्कूटी सहित 10 बाईकें, मोबाइल बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना पिलखुवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो नाबालिगों सहित 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई एक स्कूटी सहित 10 बाईकें, दो मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य
गाज़ियाबाद के भोजपुर निवासी गुलजार , पिलखुवा निवासी सुबोध ,जोगिन्दर व दो नाबालिगों
को बटपुरा से पहले दतैडी को जाने वाला रास्तें से गिरफ्तार कर नोएडा, गाज़ियाबाद, हापुड़ व आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई एक स्कूटी व नौ बाईकें,दो मोबाइल बरामद किए।‌

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर
एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें बेचकर मोटी कमाई करते थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों के विरुद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ में अभी तक वाहन चोरी से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

Exit mobile version