अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो नाबालिग सहित पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पांच बाईकें, फर्जी नंबर प्लेट आदि बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)‌

थाना हाफिजपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो नाबालिग सहित पांच चोरों को गिरफ्तार कर एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई पांच बाईकें व फर्जी नंबर प्लेट बरामद की ।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को पिलखुवा के ग्राम खेडा निवासी
अंकित , पदम , सचिन व दो नाबालिगों गिरफ्तार किया गया । जिनके निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई पांच मोटर साइकिल बरामद हुई हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों/राज्यों से जानकारी की जा रही हैं।

Exit mobile version