fbpx
EducationHapurMeerutNewsUttar Pradesh

नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत सीसीएसयू ने की परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति में सत्र 2022-23 स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बीए, बीकॉम और बीएससी की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर नौ जून तक चलेंगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं में पहला पेपर बीए हिंदी का होगा।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय भी सतर्क हो गया है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा केन्द्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में केंद्रों पर सामाजिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर संबंधी नियमों को लागू किया जायेगा। परीक्षाएं सुबह सात से 10 बजे और सुबह 11 से 2 बजे की पाली में आयोजित होंगी।

20 अप्रैल को सुबह की पाली में हिंदी काव्य और फिर दूसरी पाली मे ंबीएससी में इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री का पेपर है। फिर 21 अप्रैल को हिंदी गद्य और इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री का ही दूसरा पेपर होगा। फिर 25 अप्रैल को तीसरा पेपर इतिहास, 26 अप्रैल को इतिहास, 27 और 28 अप्रैल को राजनीति विज्ञान का पेपर होगा। स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाओं का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार था।

नई शिक्षा नीति के चलते विश्वविद्यालय का वर्तमान शैक्षिक सत्र भी पीछे चल रहा है। विश्वविद्यालय ने सवा साल की देरी से सत्र 2021-22 सम और विषम सेमेस्टर स्नातक का परिणाम घोषित किया था। इस बार भी देरी से परीक्षाओं का सीधा असर परिणाम पर होगा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page