होमगार्ड ने किया महिला से शादी का झांसा देकर रेप

हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में होमगार्ड ने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर रेप किया । मामले का खुलासा होने पर महिला ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पिलखुवा के एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि कुछ महीने पूर्व उसके पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने 112 पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर मामले का निस्तारण करा दिया था, लेकिन 112 पर तैनात होमगार्ड अमित ने मोबाइल नंबर ले लिया था। 27 नवंबर 2024 की रात करीब 11 बजे होमगार्ड अमित ने फोन कर कहा कि
उसको पसंद करता हैं और शादी कर साथ रहने का वादा करने लगा था। जिसके बाद धीरे धीरे अमित ने बातों में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा था।
उन्होंने बताया कि जब उन्हें अमित की पहली शादी की उसको जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए । घटना की तहरीर थाने में दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।