हापुड़ में रूकनें वाली पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी पर सफर कर सकेगें यात्री , एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी नहीं करेगें यात्रा
December 23, 2021
10 351 Less than a minute
हापुड़। रेलवें मंत्रालय ने कोरोना काल के बाद ट्रेनों में सफर करनें वालें यात्रियों को हापुड़ में रुकनें वाली पांच पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी पर यात्रा करनें की अनुमति दे दी हैं। जिससे यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार हापुड़ स्टेशन से दिल्ली, गाजियाबाद, पिलखुवा ,मेरठ,मुरादाबाद आदि में रोजाना नौकरी व व्यापार के सिलसिले में हजारों यात्री यात्रा करते हैं,परन्तु कोरोना काल में यात्रा व एमएसटी बंद कर दी गई थी,जिससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। रेलवें बोर्ड ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हापुड़ स्टेशन पर रुकने वाली सभी पांचों पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी पर सफर करने की अनुमति दे दी है।
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।कोरोना के कारण 18 माह पहलें रेलवें ने दैनिक यात्रियों के लिए बंद की एमएसटी की सुविधा को आज से पुनः चालू कर दिया। जिससे यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि एमएसटी पैसेंजर ट्रेनों के लिए ही मान्य होगी। कोई भी यात्री एक्सप्रेस ट्रेन में एमएसटी…
हापुड़। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगने लगा है। सोमवार को भी कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। हापुड़ स्टेशन आने वाली नौ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन आठ घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण सोमवार को रक्सौल से…
कोहरे के चलते हापुड़ स्टेशन पर घंटों देरी से आ रही है ट्रेनें,यात्री हुए परेशान हापुड़ा हापुड़ा घना कोहरा होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाने के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया और ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंची। अवध असम, इंटरसिटी, आला हजरत एक्सप्रेस सहित…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
10 Comments