हापुड़ पहुंचें राकेश टिकैट, नहीं मानेगें हार,कृषि बिल वापसी ही अंतिम विकल्प-राकेश टिकैट
हापुड़(अमित मुन्ना/मोहित)।
लम्बें समय से कृषि बिल वापसी की मांग को लेकर धरनें पर बैठें राकेश टिकैट मंगलवार शाम हापुड़ पहुचें,जहां भाकियू कार्यकत्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा कि सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसानों के हित में तीनों कृषि बिल वापस लेनें चाहिए। जब तक बिल वापिस नहीं,तब तक धरना चलता रहेगा।
हापुड़ के ततारपुर चौराहे पर किसान कैटल फीड के मालिक केशव अग्रवाल की दुकान पर राकेश टिकैत का भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
इस दौरान कुशलपाल आर्य , हरेंद्र चौधरी , अमित चौधरी , उदयवीर मुखिया , परमजीत , वीरेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष , युवा नेता एकलव्य सहारा , भगतराम , हरवीर , टेनपाल , स्याम सिंह , यशवीर सिंह , बाबू उर्फ विक्रांत , अनुज , सुनील , केशव अग्रवाल , गुड्डू , सुनील , पप्पू सिवाल , सुंदरपाल , महेष्पाल , रायसिंह आदि मौजूद थे।
7 Comments