हापुड़ कचहरी में फूटा कोरोना बम,21 कोरोना पो जेटिव मरीज मिलें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जनपद में सोमवार को कोरोना का कहर हापुड़ जिला न्यायालय परिसर में देखनें को मिला,जहां कोरोना बम फूटा और कचहरी में काम करनें वालें 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । जिस कारण सोमवार को संख्या 25 तक पहुंच गई। जिससे कचहरी में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने फ्री गंज रोड़ स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में काम करनें वालों की कोरोना टेस्टिंग की।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 21 लोग कोरोना पोजेटिव पाएं गए हैं। अभी टेस्टिंग जारी हैं। इससे पूर्व सोमवार को ही हापुड़ में पुलिस लाईन में एक सिपाही , देवलोक कालोनी में एक, शिललोक कालोनी में एक व हापुड़ नगर में भी कोरोना के एक मरीज मिलें हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
2 Comments