हापुड़ से बाइक चुराकर दिल्ली बेचने वाले गिरोह के 3 लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद। हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली से बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए बदमाश चोरी की इन बाइकों को बंद मालवाहक वाहन में दिल्ली बेचने के लिए जा रहे थे।
एडिशनल डीसीपी अपराध ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कैला भट्ठा का रहने वाला आसिफ और सुंदर नगरी दिल्ली के रहने वाले हारून व सलमान शामिल हैं। पुलिस ने जल निगम प्लांट रोड पर टीम तैनात कर टेंपो चालक समेत दो अन्य वाहन चोरों को दबोच लिया। एडीसीपी ने बताया कि आसिफ ने नंदग्राम में एक गोदाम किराए पर ले रखा था।
चोरी किए गए वाहनों को पहले यहां लाकर इकट्ठा किया जाता था और फिर यहां से बाइकों को खोलकर पुर्जे अलग कर दिल्ली ले जाया जाता था। डेढ़ से दो लाख की बाइक को यह महज पांच से 10 हजार रुपये में बेच देते थे। वाहनों को खरीदने वाले दो कबाडि़यों की जानकारी भी जुटा ली गई है।
7 Comments