ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

हापुड़ शहर होगा प्रदूषण मुक्त,एनजीटी लगवायेगी सडक़ों के किनारे इंटरलाकिंग टाइल्स

हापुड़ शहर होगा प्रदूषण मुक्त,एनजीटी लगवायेगी सडक़ों के किनारे इंटरलाकिंग टाइल्स

-8 करोड़ से शहर में सडक़ों की दोनों ओर लगेगी इंटरलाकिंग टाइल्स

,हापुड़ ।

एनजीटी शहर में बढ़ते प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए सक्रिय हो गया है। शहर में सडक़ों के किनारे से उडऩे वाली धूल को कम करने के लिए आठ करोड़ ये सडक़ों के दोनों और किनारों पर इंटरलाकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। वहीं प्रदूषण बढऩे पर धूल को नियंत्रित करने के लिए एंटी स्माग गन भी खरीदी जाएगी। इन सभी पर खर्च होने वाली आठ करोड़ की धनराशि एनजीटी की संस्तुति पर जारी किया गया है।

आपको बता दें कि प्रदूषण का स्तर साल दर साल बढ़ता जा रहा है। तापमान कम होते ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की घनी परत छा जाती है। हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषण पीएम-10 और पीएम-2.5 के कणों का होता है। इनमें सबसे ज्यादा मात्रा धूल के कणों की होती है। वाहनों के चलने से सडक़ों के किनारों की धूल उडऩे लगती है। यह हवा में छा जाती है। यही धूल कण सांस के साथ शरीर में पहुंच जाते हैं। इन धूल कणों के साथ ही धुआं, रबर और केमिकल के कण भी शरीर में पहुंच जाते हैं। इनसे शरीर को भारी नुकसान पहुंचता है। इनके कारण कई बार घातक बीमारियां होने पर लोगों को अस्पताल की शरण भी लेनी पड़ती है।

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सडक़ों किनारों पर टाइल्स बिछाने के लिए एनजीटी से बजट जारी किया गया है। इसमें से शहर को आठ करोड़ रुपये मिले हैं। इससे ऐसे स्थानों पर टाइल्स बिछाई जाएंगी,जहां से धूल ज्यादा उड़ती है। इसके लिए शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

Shri Radha Krishna Public Inter College

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page