हापुड़ में हुए पथराव के मामलें में
चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी लाईन हाजिर,चार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम किया घोषित, पोस्टर चस्पा
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में रविवार की शाम को हुए विवाद और पथराव के मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़ गेट पुलिस चौकी पर तैनात प्रभारी दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि चार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला किलो कोना-ब्रह्मनान में जगन पशु पालक है और वह डेयरी का कारोबार करता है। इसकी भैंसो का चारा व कूड़ा सड़क पर पड़े रहने को लेकर पहले शनिवार की रात्रि को मोहल्ले के ही आरिफ से जगन का विवाद हो गया। जो शांत हो गया लेकिन रविवार की शाम को फिर से दोनों पक्षों में जमकर पथराव व मारपीट हुई थी। जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि विवाद में सीसीटीवी फूटेज व बवाल की वायरल हो रही वीडियो की जांच में आठ आरोपियों हापुड़ के किला कोना निवासी शाहरूख, सोनू , ब्रह्मानान निवासी मौ0 उमर ,
नौशाद , आसिफ , सूफियान ,
इखलाक व असरफ पुत्र सलाम निवासी पलवालियान गुलावठी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों में सरफराज, सुआलीन, सलीम और रिजवान हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में गढ़ गेट पुलिस चौकी पर तैनात प्रभारी दरोगा दिलशाद चौधरी, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल जयवीर गौतम को लाइन हाजिर किया है।